IPL 2024 CSK Vs RCB Best Rivalry
IPL 2024 CSK Vs RCB : IPL 2024 में CSK की कमान इस बार महेंद्र सिंह धोनी की जगह युवा खिलाडी रुतुराज गायकवाड़ को दी गयी है, CSK पूरी तरह से नए कप्तान के साथ खेलने को तैयार है, लेकिन फैंस को चिंता है की धोनी के नेतृत्व में नहीं रहने से टीम में बढ़ा आ सकती है ।
IPL 2024 CSK Vs RCB
यही वो पल है जिसका हर क्रिकेट फैन को इंतजार था । Indian Premier League ( IPL ) का 17th सीजन कुछ ही घंटो में सुरु हो जयेगा क्युकी पिछली बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग अपने घरेलु मैदान MA Chidambaram Stadium में RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी । CSK जिसने महेंद्र सिंह धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ कप्तान चुना, टीम जित की तलाश में होगी भले ही प्रशंसकों को चिंता हो की धोनी के कप्तानी में नहीं रहने से टीम के पर्दर्सन में बढ़ा आ सकती है ।
वही दूसरी तरह Faf Du Plessis की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी CSK के खिलाफ जित की उम्मीद लिए मैदान में उतरेगी । वही दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है की सायद यह IPL 2024 महेंद्र सिंह धोनी का आखरी IPL हो, हाला की ये कहना बहुत ही मुश्किल है की क्या सच में यह IPL महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी IPL होगा। खैर इन सब बातो पे ध्यान देना अभी ठीक नहीं है क्युकी अगले कुछ दिन एक से एक मुकाबले देखने को मिलेगा । तो मुकाबले का आनंद लेते रहिये .
IPL 2024 CSK Vs RCB मुकाबला कहां दखे
IPL2024 CSK Vs RCB के बिच IPL के उद्धघाटन मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट चैनेलो पर लाइव प्रसारित किया जयेगा । साथ ही में मैच की की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा अप्प और उसके वेबसाइट पर उपलब्ध होगी
महेंद्र सिंह धोनी प्रैक्टिस करते हुए
IPL 2024 CSK Vs RCB : CSK कोच का क्या है कहना
नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के बारे में बात करते हुए CSK के मुख्य कोच Stephen Fleming ने कहां है की यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लिया गया है । यह महेंद्र सिंह धोनी का बहुत सोच समझकर लिया गया फैसला है, और पिछले साल अच्छे सीजन के बाद भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया था । समय अच्छा है रुतुराज एक बेहतरीन खिलाडी है और उनके खेल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, मान लीजिये कप्तानी को निखारने की प्रक्रिया में है, ऐसे दिनों और अवसर के आने का इंतजार में है लेकिन धोनी सबसे अच्छे कप्तान है उनके द्वारा लिए गए फैसले पे कोई सवाल नहीं उठाता ।
IPL 2024 CSK Vs RCB : धोनी का सामना कोहली से
42 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी लगभग एक साल बाद एक्शन में लौटने को तैयार है, पिछले साल के IPL सीजन के बाद धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी , इसी बिच CSK के बैटर शिवम् दुबे भी चोट के कारण रणजी ट्रॉफी नॉकऑउट से चुकने के बाद फिट है । चेन्नई की पल्टन पूरी तरह से तैयार है इस बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए । रुतुराज गायकवाड़ के अगुवाई में जित की तलाश में चेन्नई निकलेगी
RCB के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी दो महीने के ब्रेक के बाद सेंटर स्टेज पर लौटेंगे । उन्होंने पिछले IPL के बाद से केवल 2 t20 मैच जनवरी में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेले और यह सीजन जून में 2024 t20 विश्व कप के लिए उनके रनवे के रूप में काम करेगा । विराट कोहली भी कप्तानी से अलविदा कह चुके है और उनकी जगह RCB की कमान Faf Du Plessis के हाथ में पिछले 2 सीजन से है । खैर इस बार RCB IPL हिस्ट्री में पहली बार जित की उम्मीद लिए उतर रही है और आने वाले मुकबले बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे ।
RCB प्रैक्टिस करते हुए
Chennai Super King Squad
Ruturaj Gaikwad ( C ) Devon Convey MS Dhoni
Mitchell Santner Ajinkya Rahane Ravindra Jadega
Deepak Chahar Shivam Dube Moeen Ali
Maheesh Theekshana Tusar Deshpande Matheesha Pathirana
For live score and match update click here
for other post of this site click here
IPL 2024 CSK Vs RCB