BPSE 3.0 Leak पेपर हुआ रद्द
जैसा की आपको बता दे की हाल ही में हुए बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया है क्या है वजह जानिए पूरी खबर ।
बिहार में एक से एक शिक्षक भर्ती परीक्षा आ रही है जिसमे पुरे भारत के स्टूडेंट्स को नौकरी मिल रही रही है
BPSE 3.0 Leak:
हाल ही में 15 मार्च को बिहार में शिक्षक भर्ती की परीक्षा ली गयी जिसमे दूर दूर से अभ्यर्थी परीक्षा देने बिहार पहुंचे ।
बिहार में BPSE की यह तीसरी शिक्षक भर्ती थी । पिछली 2 भर्ती बहुत ही जल्दी जल्दी ली गयी और भर्ती भी लिया गया ।
BPSE 3.0 देने के बाद से ही यह अफवाह आ रहा था की UP Police भर्ती के तरह इसका भी पेपर लीक हो गया है ।
पिछली 4 दिनों से इसकी जाँच की जा रही थी जिसमे BPSE यह मानने को तैयार नहीं थी की पेपर लीक हुआ है लेकिन
अभ्यर्थियों द्वारा 22 मार्च को धरना देने की मांग से और इलेक्शन को देखते हुए BPSE को यह परीक्षा रद्द करनी padi
बोर्ड का क्या है कहना :
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन का कहना है की जहा तक हमारा मानना है की पेपर लीक से जुडी साड़ी खबरे सिर्फ अफवाह
है को अभ्यर्थियों को इस पर ध्यान नहीं देना किये लेकिन अभ्यर्थियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हम यह परीक्षा रद्द करते है
BPSE 3.0 Leak
अभ्यर्थियों का क्या है कहना
BPSE 3.0 Leak : अभ्यर्थियों का गुस्सा प्रशासन पे देखने को मिल रहा है इनका कहना है की आखिर परीक्षा लीक क्यों हो रहा है और इसमें किसका हाथ है
हालाँकि बहुत सारे अभ्यर्थी काफी दूर दूर से पेपर देने आये थे जिसके वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । और पेपर कैंसिल होने के बाद फिर से
उन्हें पेपर देने आना पड़ेगा जिसमे स्टूडेंट्स का डबल पैसा खर्च होगा और साथ में परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा
BPSE 3.0 Leak
पेपर लीक से जुड़े मामले देश में काफी तेजी से देखने को मिल रहा है सबसे पहले हाल ही में हुई UP Police भर्ती का भी पेपर लीक होने के कारन
परीक्षा को रद्द करना पड़ा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी की UP पुलिस की भर्ती रद्द की जाती है
और इसके लिए पुनः परीक्षा 6 माह के भीतर लिया जयेगा ।
UP पुलिस भर्ती के बाद UP Board का भी पेपर लीक की खबरे सामने आ रही थी जिसमे बतया जा रहा था की हाई स्कूल और अन्तर दोनों का पेपर
लीक हुआ है
सरकार का क्या है कहना :
सरकार का कहना है की इस तरह के मामले बेरदास नहीं किये जयेन्गे जो भी यह कर रहा है उसको सजा दी जयेगी BPSE 3.0 Leak से जुडी सारी खबरों
और अफवाहों की जाँच होगी जो भी इस में दोषी पाया जाता है उसको सजा दी जयेगी । अभ्यर्थियों को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है उन्हें उनका हक़
मिलेगा पेपर लीक मामले की काफी गहराई से जाँच होगी ।
कब होगी दोबारा परीक्षा :
हालाँकि दोबारा परीक्षा का डेट नहीं निकल रहा हुई सरकार का कहना है की जल्द ही पुनः परीक्षा कराया जयेगा और पुनः परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से कोई शुल्क
नहीं लिया जयेगा जिसने भी रजिस्ट्रेशन कराया है उसका परीक्षा पुनः बिना किसी शुल्क का लिया जयेगा
सरकार द्वारा यह साफ़ कर दिया गया है की पुनः परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जयेगा अभ्यर्थी इसके लिए बेफिक्र रहे
और पेपर लीक से जुडी मामले की सख्ती से जाँच होगी और सरकार से जाँच के लिए कमिटी भी बना दी है जो की इस मामले की
गहराई से जाँच करेगी और इस से जुड़े लोगो को सख्त सजा दी जयेगी
BPSE 3.0 Leak
other related post