Hindustan Darpanlive

5 Best Tips To Grow Your Business

5 Best Tips To Grow Your Business

 

 

जरुरी  सूचना-  IBM की एक रिपोर्ट के अंदर यह निकला है की 91 फीसदी बिज़नेस ( स्टार्टअप ) शुरुआती 5 सालो के अंदर ही फेल हो जाती है । यानी बिज़नेस या स्टार्टअप को सफल बनाना इतना आसान नहीं है । ज्यादातर बिज़नेस सुरुवाती के 5 साल के अंदर ही फेल हो जाती है और बचे हुए बिज़नेस लास्ट के 10 साल तक जाते जाते फेल हो ही जाती है । और बचे  हुए  कुछ ही  बिज़नेस सफल होती है ।

तो आइये देखते है 5 Best Tips To Grow Your Business

 

बिज़नेस के लिए आज भले ही हमको फंडिंग मिल जा रहा है लेकिन उसको सफल बनाना काफी मुश्किल हो जाता है । सरकार भी बिज़नेस को बड़ी तेजी के साथ प्रमोट कर रही है , और इस साल हुए G20 सम्मेलन में भी भारत ने बिज़नेस और स्टार्टअप को काफी बढ़ावा दिया । G20 में भारत सरकार का कहना है की अगर स्टार्टअप और बिज़नेस का मॉडल अच्छा और मजबूत हो तो उसे फंडिंग की कोई कमी नहीं होगी, सरकार हर हद तक मदद करेगी , और सरकार बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए हर संभव  कोसिस  कर रही है । लेकिन इसके बाद की 91 फीसदी बिज़नेस सुरुवाती के 5 साल के अंदर ही फेल हो जा रही है

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले है जिनके मदद से आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है Best Tips To Grow Your Business

 

1. बिज़नेस के बारे में जाने

सबसे पहले आप जो बिज़नेस या स्टार्टअप करने जा रहे है उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करे ।

आप रिसर्च करे और देखे की आपका बिज़नेस कितना कारगर है और क्या आपका ये बिज़नेस

लोगो को पसंद आएगा । आप बिज़नेस सुरुवात करने से पहले उसके बारे में हर एक छोटी से छोटी

जानकर ले । आप अपना बिज़नेस जहा से सुरु करना चाहते है वह देखे की उस चीज़ की कितनी

डिमांड है, और साथ में यह भी देखे की क्या वहां आपका बिज़नेस और कोई तो नहीं कर रहा है

और अगर कर रहा है तो कैसे कर रहा है आप उसके प्रोडक्ट को भी देख सकते है की उसके

प्रोडक्ट में क्या कमी है और उस कमी को आप अपने प्रोडक्ट में पूरी कर के बाजार में उतर जाये

, जिस से लोगो को दिखेगा की आप के प्रोडक्ट में कोई कमी नहीं है । तो पहली टिप्स यही है की

सबसे पहले आप अपने करने वाले बिज़नेस की पूरी जानकारी ले Best Tips To Grow Your Business

 

2. क्रिएटिव लोगो को भर्ती करे

एक अच्छा बिज़नेस रन करने के लिए सबसे जरुरी है की आपके पास एक बहुत ही अच्छी और क्रिएटिव लोगो

की  टीम हो । अगर आपके पास एक अच्छी टीम ना हो तो आपके बिज़नेस का फेल होना तय है एक अच्छी टीम

आपके बिज़नेस को चलने में काफी मदद करते है, तो सबसे पहले आप अच्छे और क्रिएटिव लोगो की तलाश करे

और अपनी टीम में भर्ती करे । ऐसे लोगो की भर्ती करे जो की ना ही सिर्फ हार्ड वर्क करे बल्कि स्मार्ट वर्क करे

ताकि बिज़नेस के फाउंडर्स और मेंबर्स को बिज़नेस को लेकर नयी – नयी स्ट्रैटेजी पर काम कर सके । इसके लिए जरुरी

है की आप भर्ती करते समाये स्मार्ट  और क्रिएटिव लोगो को ही भर्ती करे । Best Tips To Grow Your Business

 

 

 

 

 

 

 

 

 

3. ग्राहकों के फीडबैक पर ध्यान दे

किसी भी बिज़नेस को रन करने के लिए कस्टमर्स का होना और कस्टमर्स के फीडबैक का ध्यान रकना बहुत जरुरी

होता है । और साथ में नए नए ग्राहक बनाना जरुरी है तभी तो बिज़नेस आगे बढ़ेगा , लेकिन उस से भी ज्यादा जरुरी है

आपके एक्सिस्टिंग ग्राहकों को रोक के रखना । तो अगर आप ग्राहक के दिए गए फीडबैक को वैल्यू दिए है तो आपके

प्रोडक्ट को भी वैल्यू मिलेगा, तो ग्राहकों के फीडबैक को पढ़े और जाने की आपके प्रोडक्ट में क्या कमी है और  आखिर

क्या क्या सुधार कर आप अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बना सकते है । तो कस्टमर्स के दिए गए फीडबैक पे काम करे

और अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बनाये, ताकि आपकी सेल बढ़ती रहे और साथ में आपके ग्राहक भी तो  ग्राहक  के

फीडबैक पर भी ध्यान देना सुरु कर दे । Best Tips To Grow Your Business

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

4. अपने Competitors को जाने

किसी भी बिज़नेस करने वाले कंपनी के लिए यह जानना बहुत जरुरी है की उसके Competitors क्या कर रहे है । 

आप अपने Competitors पे पूरी नजर रखे ताकि आपको पता चलता रहे की आपके सामने वाली कंपनी क्या कर

रही है और क्या नहीं कर रही है । उनकी जानकारी से आप देख सकते है की उनके प्रोडक्ट में क्या कमी है ।

और इसी का फयदा आप उठा सकते है । उनके प्रोडक्ट में क्या कमी है आप अपने प्रोडक्ट में उसको पूरा

करे और आपको अच्छी सेल देखने को मिलेगा । और इस से ये पता चलता है की अपने प्रोडक्ट को कहा बेहतर

करने की जरूरत है और कहा आप कीमते घटा कर प्रॉफिट कमा सकते है । इतना ही नहीं इस से यह पता चलेगा

की मार्किट में किस चीज की कमी है जो कोई और पूरा नहीं कर रहा है जिसपे कोई और काम नहीं कर रहा है

आप उस पे काम करे और फिर देखे आपका बिज़नेस कैसे सक्सेस होता है । Best Tips To Grow Your Business

 

 

 

 

 

 

 

 

 

5. सोशल मीडिया से जुड़े रहे

आज कल के डिजिटल मीडिया के दौर में अगर आप सोशल मीडिया पर नहीं है तो, समझ लीजिये की आप टेक्नोलॉजी से बहुत

पीछे है । फ़ेकबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, जैसे सोशल मीडिया से जुड़े रहना काफी जरुरी है आज कल के ज़माने में । आप सोशल

मीडिया पर अकाउंट बनाये और अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करे । आज के ज़माने में सभी लोग आपको सोशल

मीडिया पर मिल जयेंगे तो आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी । सभी सोशल मीडिया पर आपका

अकाउंट होना चाहिए जहा आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके । आपको अपने ब्रांड, प्रोडक्ट के बारे में रील्स, शॉर्ट्स बनाये और

सोशल मीडिया पर पोस्ट करे जिससे आपके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता चल सके और आप बिना पैसे

के अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके । सोशल मीडिया पर खुद से प्रमोट करने का कोई पैसा नहीं लगता है । यह सब करने से

आपके बिज़नेस का रीच बढ़ेंगी और लोग आप से जुड़ेंगे। Best Tips To Grow Your Business

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

other  related post click here

10 Cool Ways To Motivate Yourself For Exercise

Best Tips To Grow Your Business

Best Tips To Grow Your Business

Top Ultimate Upcoming Cars Of 2024

Best Tips To Grow Your Business

Best Tips To Grow Your Business

Most Expensive One Plus Watch 2 Comming Soon

Best Tips To Grow Your Business

Best Tips To Grow Your Business

Exit mobile version