Hindustan Darpanlive

UP Police Paper Leak 2024

UP Police Paper Leak 2024:- क्या है सच्चाई

कुछ दिनों पहले  यूपी पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती लाया गया था जिसका परीक्षा 17 और 18 फरवरी को ख़त्म हुआ I

परीक्षा खत्म होते ही सोशल मीडिया पर #UP Police Paper leak ट्रेंड करने लगा I  और एग्जाम दोबारा करने की मांग भी उठने लगा ये सब को देखते हुए प्रशासन का क्या कहना है इस मामले पे आइये देखते है क्या सच में UP Police Paper Leak हुआ है क्या है सच्चाई आइये देखते है I

 

 

UTTAR PRADESH POLICE EXAM 

उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा  17 और 18 फरवरी को खत्म हुआ I लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमे लिखा आ रहा हैं की 18 फरवरी को हुए एग्जाम का पेपर लीक हो गया हैं I फ़िलहाल सभी उम्मीदवार सोशल मीडिया पर शेयर कर पूछ रहे हैं की क्या सच में UP Police Paper Leak हुआ है I हालांकि सरकार द्वारा और बोर्ड द्वारा ये साफ साफ कहा जा रहा है की ऐसे बातों में न आये पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, सोशल मीडिया पर केवल अफवाह फैलाया जा रहा है कोई पेपर लीक नहीं हुआ है I

बोर्ड और पुलिस का क्या कहना UP Police Paper Leak मामले पर 

ये सब देखते हुए बोर्ड की डीजी ने कहा है की छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर जो परेशानी बताया जा रहा है उसे देखते हुए हमने बोर्ड के द्वारा एक इंटरनल कमिटी बनाई है और यह कमिटी उन सभी वायरल हो रहे सवाल, वायरल हो रहे पेपर और उसकी आंसर की जाँच करेंगी और सभी कुछ देखा जयेगा की यह वायरल हो रहे पेपर कब वायरल की गयी है, पेपर होने से पहले या पेपर होने के बाद I 

बोर्ड ने उसी दिन अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर ये शेयर किया कि शुरुआती जाँच में पाया गया की स्कैमर द्वारा ठगी के लिए पेपर को एडिट करके सोशल मीडिया पर UP Police Paper Leak का अफवाह फैलाया जा रहा है I बोर्ड और UP पुलिस  के द्वारा इन सभी गतिबिधियो पर नजर रख रही है और इन सभी वायरल हो रहे पेपरों कि गहराई से जाँच कर रही हैं 

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 60,244 पद लाया गया हैं I  जिसकी परीक्षा 17 और 18 फरवरी को सम्पन हुई I परीक्षा के लिए पुरे 75 जिलों में 2385 सेंटर बनाये गए I और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हो रहे इस परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम कराया गया I आपको बता दे कि इस परीक्षा के लिए कुल 50 लाख अभ्यर्थियों द्वारा आवदेन किया गया जिसमे 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल थीं और लगभग 2 लाख अभ्यर्थी यह पेपर छोड़ दिए  I इतने काम पदों के लिए इतने ज्यादा उम्मीदवार का होना भी सरकार पर सवाल खड़े कर रही हैं I

बताया जा रहा हैं कि स्टूडेंट्स इतने पद देख के खुश नहीं हैं और उनका कहना हैं कि सरकार को पदों कि संख्या को बढ़ाना चाहिए  I 50 लाख उम्मीदवार और पद सिर्फ 60,244  और इसमें भी UP Police Paper Leak ये आंकड़े सरकार के किये दावों कि पोल खोल रहा हैं I 

 

दोबारा एग्जाम कि उठ रही मांग 

सोशल मीडिया पर #up police reexam बहुत ही तेजी से ट्रेंड कर रहा है और सभी अभ्यर्थियों का कहना है की पेपर लीक का ये मामला सच है और दोबारा पेपर होना चाहिए, हालाँकि दोबारा पेपर कराना सरकार के लिए काफी बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं l दूसरी तरफ बोर्ड का सिर्फ यह कहना है की UP Police Paper Leak से जुड़े सभी आरोप फर्जी है और ये सिर्फ कुछ लोगो द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है जिसकी जांच की जा रही है l

 

अखिलेश यादव ने उठाये सवाल

सपा पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह कहते है की ‘ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों का पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैलाया जा रहा है, लाखो बेरोजगार युवाओ में आक्रोश का माहौल है l  पिछली अन्य परीक्षाओ की तरह इस बार भी रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक होने की जो आशंका थी वो सच होकर, समाचारो के रूप में सामने आ रही है l 

भाजपा सरकार बेरोजगारों के सब्र का इंतिहान न ले l विपरीत परिस्थित्यों में जिस प्रकार युवा किसी तरह परीक्षा की तैयारी करते है लेकिन भाजपा राज्ये में उनके साथ मजाक सा ही होता है

क्या है सच्चाई

सभी वायरल हो रहे पेपर और स्क्रीनशॉट को देख  कर कुछ कहा नहीं जा सकता है सरकार और बोर्ड द्वारा दिए जा रहे बयान से कुछ साबित नहीं हो रहा है l छात्रों द्वारा सिर्फ यह कहना है है पेपर लीक से जुडी बात सच है और सरकार को इस पर विचार करना चाहिए l इस हुए पेपर को रद्द कर देना चाहिए और पेपर को दोबारा करना चाहिए l  हालांकि पेपर को दोबारा करने के मामले पे बोर्ड और सरकार का कुछ कहना नहीं है l 

बोर्ड का  कहना है की UP Police Paper Leak से जुडी सारे दावे गलत है किसी प्रकार का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, यह सिर्फ अफवाह है और अफवाह पर ध्यान न दिया जाये 

 

 

To go on main page click here

main daisboard click here

Other Related post

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2024

 

BUDGET 2024

 

डलहौज़ी घूमने का बेस्ट टाइम 10 places

Exit mobile version