डलहौज़ी घूमने का बेस्ट टाइम :-
डलहौज़ी हिमांचल प्रदेश के चम्बा जिला में बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसको अंग्रेजी हुकूमत के समय 1854 में लार्ड डलहौज़ी ने बसाया था। डलहौज़ी में तो आप कभी भी घूमने के लिए आ सकते है , लेकिन अगर आप बर्फ देखने का मन बना रहे है तो डलहौज़ी घूमने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से फ़रवरी के बीच माना जाता है। डलहौज़ी में ठण्ड के समय पूरा पहाड़ बर्फ से ढक जाता है,और पर्यटक की भीड़ लग जाती है और गर्मी के समय डलहौज़ी में मौसम काफी सुहावना रहता है, अधिकतम तापमान 20°C तक रहता है । डलहौज़ी में बरसात में जाने से बचना चाहिए। पहाड़ो से बरसात के समय भूस्खलन का खतरा बना रहता है।
The best time to explore डलहौज़ी is during the early morning hours when the streets are serene and the air is crisp. As the first rays of sun illuminate the quaint lanes, you can immerse yourself in the charm and tranquility of डलहौज़ी. Whether it’s strolling through the bustling markets or savoring the local delicacies, this picturesque destination offers a delightful experience at every turn. So, don’t miss the opportunity to visit डलहौज़ी during its best time and discover the hidden gems it has to offer.
डलहौज़ी में घूमने की 10 मजेदार जगह :-
1. डलहौज़ी में घूमने की जगह :- सुभाष चौक
डलहौज़ी में घूमने की जगह में से एक सुबाष चौक है जो बस स्टैंड से मात्र 550 मीटर की दुरी पर है जो की अगर आप डलहौज़ी के बस स्टैंड में होटल लिए है तो आप पैदल ही घूम सकते है वहा सुभासचन्द्र बोस जी की मूर्ति है और एक चर्च भी बना है
2.डलहौज़ी में घूमने की जगह:- गाँधी चौक
डलहौज़ी में घूमने की जगह में एक गाँधी चौक भी है जो की आप बस स्टैंड से भी जा सकते है जिसकी दुरी 1.8KM है और अगर आप सुभाष चौक पहले पहुंचे है तो, वहा से भी पैदल जा सकते है। जिसकी दुरी 1.4KM है आपको सर्दियों के मौसम में हर जगह लाइव बर्फबारी देखने को मिल सकता है गाँधी चौक पे भी एक चर्च है, और बहुत सारी कपडे की दुकान भी है यहाँ आप तरह तरह के कपड़े ले सकते है और कैफे भी बना है यहाँ आप कुछ खा भी सकते है गाँधी चौक से ही खज्जियार के लिए रास्ता भी मिलता है, और गाँधी चौक से ही आप पंचपुला भी जा सकते है।
3. डलहौज़ी में घूमने की जगह:-पंचपुला
डलहौज़ी में घूमने की जगह में पंचपुला भी है जो गाँधी चौक से 2.7KM है। पंचपुला में आपको बहुत सारी कैफे है जो आप मन चाहा कुछ भी खा सकते है और वहां एक वाटरफॉल भी देखने को मिलेगा। पंचपुला में आप जीप लाइन भी कर सकते है जो 500 मीटर से लेकर 1KM तक होता है। आप पंचपुला में भी हाथ से बनी बहुत समान खरीद सकते है।
4.डलहौज़ी में घूमने की जगह:-गंजी पहाड़ी
डलहौज़ी में आपको एक ट्रैक करने को भी मिलता है अगर आप ट्रैकिंग लवर है तो आप गंजी पहाड़ी की ट्रैकिंग कर सकते है, गंजी पहाड़ी की ट्रैक अगर आप गर्मी के मौसम में करते है तो आपको वहाँ की हरी-भरी वादियों से ढका पहाड़ मिलेगा वही अगर आप इस ट्रैक को सर्दियों के मौसम में करते है तो आपको बर्फ से ढका पहाड़ मिलेंगे जो देखने में स्वर्ग से काम नहीं लगता है,रास्ते मे भी आपको बर्फ के ऊपर से चलकर गंजी पहाड़ी के टॉप पर जाना पड़ेगा जो बहुत ही कठिन होता है इस ट्रैक को करने में आपका लगभग गर्मी के समय 2 घंटा और सर्दियों में 3 से 4 घंटा आने जाने में लग सकता है।
आपको इस ट्रैक को करते समय जंगली जानवरो से भी बचना पड़ता है। इस ट्रैक के रास्ते में भालू मिलने के संभावना रहता है जो आप पर हमला भी कर सकते है सब, इसीलिए आपको समूह में इस ट्रैक को करना चाहिए, या तो आप गाइड भी ले सकते है। गंजी पहाड़ी की दुरी लगभग 3.5KM की है। डलहौज़ी में घूमने की जगह गंजी पहाड़ी को सबसे लोकप्रिय मन जाता है
यह रही ट्रेक्किंग की कुछ तस्बीरें
5.डलहौज़ी में घूमने की जगह :-मॉल रोड
मॉल रोड जो गाँधी चौक से मात्र 110 मीटर पर है जो खज्जियार गर्म सड़क से होकर जाया जा सकता है । मॉल रोड में आपको बेहद ही खूबसूरत होटल भी मिलता है। आप को कम से कम एक रात मॉल रोड में बिताना चाहिए वहा की सड़को पर आपको शाम के समय काफी भीड़ देखने को मिलेगा जो बहुत ही अच्छा लगता है I
डलहौज़ी में घूमने की जगह में मॉल रोड को भी काफी लोकप्रिय मन जाता है I मॉल रोड पे गिरे हुए बर्फ किसी सफ़ेद चादर से कम नहीं लगता, एक बार बर्फ गिरना सुरु हो जाता है तो सारा रोड बर्फ की चादर से ढक जाता है और लोग अपनी अपनी गाड़ियों को साइड में लगा के बर्फ का आनंद लेते है
6.डलहौजी में घूमने की जगह :- खज्जियार
डलहौजी में घूमने के अनेक अनेक जगह है जिस में खज्जियार को सबसे अच्छा माना जाता है I जिसकी दुरी गाँधी चौक से लगभग 20 किलोमीटर है I खज्जियार में आपको बर्फ से ढाका हुआ पूरा का पूरा एक मैदान देखने को मिल जयेगा जहां आप बहुत सारे खेल खुद का आनंद ले सकते है I
खज्जियार एक बर्फ से ढाका हुआ मैदान है जिस में आप अपने दोस्तों, घरवालों के साथ काफी तरह के खेल कूद की एक्टिविटीज कर सकते है I खज्जियार में एक बहुत ही सूंदर झील है, जो सर्दियों के मौसम में पूरा जम जाता है और फिर लोग इस जमे हुए झील के ऊपर खेल कूद करते है जो की बहुत ही सूंदर लगता है I
खज्जियार की यात्रा सहर और जीवन के हलचल से मुक्त और प्रकृति में आराम चाहने वाले लोग के लिए वरदान से कम नहीं है I डलहौज़ी में घूमने की जगह में खज्जियार भी लोकप्रिय है
यह रही खज्जियार की कुछ तस्बीरे
7. डलहौज़ी में घूमने की जगह :- दैनकुंड पीक
दैनकुंड पीक को सिंगिंग हिल भी कहा जाता है जो डलहौज़ी में समुन्द्र तट से 2755 मीटर की उचाई पर है स्तिथ है I आपको बता दे डलहौज़ी में सबसे उचा स्थान होने के वजह से यहाँ से आप घाटियों और पहाड़ो के अद्धभुत नज़ारे देख सकते है I प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है I दैनकुंड अपनी खूबसूरत बर्फ से ढकी पहाड़ियों और हरे भरे वातावरण के लिए जाना जाता है I
8.डलहौज़ी में घूमने की जगह :- चमेरा झील
चम्बा ज़िले में स्तिथ चमेरा झील, डलहौज़ी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है क्योंकि यहाँ आप जमकर बोटिंग कर सकते हैं और इस पल के अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं I अगर आप मार्च से जून के बिच किसी भी किसी भी महीने में डलहौज़ी घूमने कि प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जगह बोटिंग के लिए सबसे अच्छी जगह बन जाती हैं I
9. डलहौज़ी में घूमने कि जगह :- सतधरना झरना
सतधरना झील चम्बा घाटी में मौजूद हैं, जो बर्फ से ढके पहाड़ो और देवदार के पेड़ो से घेरा हुआ हैं I आपको बता दें सतधरना का अर्थ हैं , सात खूबसूरत झरनो के साथ मिलने कि वजह से रखा गया हैं I ये जगह उन लोगो के लिए सबसे खास हैं जो भीड़ भाड़ वाली ज़िन्दजी से दूर शांति वाली जगह जाना चाहते हैं I ये झरना अपने अवसाधिय गुडो के वजह से भी जाना जाता हैं I
10 . डलहौज़ी में घूमने कि जगह :- कालाटोप वन्यजीव अभयराड्ये
आप इस जगह ट्रैकिंग करते हुए पहुंच सकते है I इस जगह की अपनी अलग ही पहचान है और ये जगह लोगों के बिच काफी लोकप्रिय भी है I अगर आप वन्य प्रेमी है तो आप यहाँ काले भालू , तीतर , तेंदुआ और हिमलायन ब्लैक मार्टन जैसे जानवर को देख सकते है
about share market learn here
Other Related Post
https://youtu.be/aMBiYeuduNE?si=XsOiguCJ7MnZl6NI