Hindustan Darpanlive

क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है:

Table of Contents

Toggle

क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है:-  शेयर मार्केट क्रैश या निवेश का बड़ा मौका ? 

क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला हैशेयर मार्केट क्रैश से जुडी बातें 

आपको बता दें की Kotak Institutional Equities को दिसंबर 2024 तक यानी यानी लीप ईयर के आखिरी महीने तक निफ़्टी में मामूली 1% बढ़ोतरी की उम्मीद है I वहीं अन्य ब्रोकरेज ने निफ़्टी के लिए 23,000 तक का लक्ष्य रखा है I और सभी लोगो की बस एक ही सवाल है क्या 2024 में शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है I

 STOCK MARKET CRASH 2024 

भले ही शेयर बाजार के लिए 2023 का साल शानदार रहा हो लेकिन 2024 को लेकर कई तरह की आशंकाएं है I  इस साल घरेलु और वैश्रिक स्तर पर कई ऐसे घटनाक्रम होने वाला है जिसका आसार बाजार पर दिख सकता है I  वहीं, लीप ईयर फोबिया भी बाजार पर हावी है I  अब तक का पैटर्न बताता है की लीप ईयर में शेयर बाजार बुरी तरह क्रैश होता है I हालाँकि, यह कोई निश्चित बात नहीं है लेकिन अब तक लीप ईयर के दौरान के घटनाक्रम कुछ ऐसा रहा है की निवेशकों में 2024 को लेकर दर बना हुआ है I और सभी लोग ये अटकने लगा रहे है की क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है I 

सबसे पहले जानिए क्या होता है लीप ईयर 

लीप ईयर में बाकी सालो के मुकाबले एक दिन ज्यादा होता है अन्य सालो में 365 दिन होता है जबकि लीप ईयर में 366 दिन होता है I साल के सबसे छोटे महीने फ़रवरी में एक एक्स्ट्रा दिन को जोड़ा जाता है इस तरह लीप ईयर में फरवरी का महीना 28 के बजाये 29 दिन का होता है I इसका मतलब है की साल 2024 में 365 के बजाय 366 दिन होंगे I आपको बता दे की पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में हर साल 6 घंटे एक्स्ट्रा लगते हैं I  यह 6-6 घंटे की अवधी जुड़ते हुए 4 साल में पुरे 24 घंटे हो जाते है, जो पूरा एक दिन होता है इस तरह 4 साल पर इसे साल के सबसे छोटे महीने फरवरी में जोड़ दिया जाता है I

लीप ईयर में शेयर बाजार का पैटर्न 

साल 1984 के बाद से शेयर बाजार परफॉरमेंस में गौर करे तो सभी 10 लीप ईयर में औसत वार्षिक रिटर्न 8% से कम रहा है दूसरी ओर सामान्य साल में रिटर्न 23% से कही अधिक रहा है I शेयर बाजार से लिहाज से ख़राब लीप ईयर की सुरुआत 1992 से हुई I ये वक़्त था जब हर्षद मेहता स्कैम ने बाजार को हिला दिया था I 29 अप्रैल 1992 एक ऐसा दिन था जब सेंसेक्स 12.77% गिर गया I यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट थी I सूचकांक अपने कैलेंडर वर्ष से उच्चतम स्तर से 42% निचे बंद हुआ और शेयर मार्केट क्रैश हुआ I 

2000 लीप ईयर : ये वो साल था जब अमेरिका में डॉटकॉम बबल फूटने के कारण दुनियाभर में हाहाकार मचा और वैश्विक मंदी में निवेशकों को 21% का नुकसान हुआ I  इस लीप ईयर में भी शेयर मार्केट क्रैश हुआ जिसने काफी निवेशकों का पैसा डुबाया I

 

2008 लीप ईयर : इस साल लेहमन ब्रदर्स संकट के वजह से दुनिया मंदी की चपेट में आ गयी और इसका असर भारत के बाजार पर भी पड़ा I लेहमन ब्रदर्स ने पूरी दुनिया में ऐसा शेयर मार्केट क्रैश लाया था की सभी देशो को इस से निकलने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा I

 

2016 लीप YEAR:  YEH निवेशकों के लिए एक काफी बुरा साल साबित हुआ I इस साल, नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और अमेरिकी चुनाव जैसी गतिबिधियो की वजह से निवेशक सहमे हुए थे I और इस साल भी शेयर मार्केट क्रैश हुआ जिसमे काफी निवेशकों का पैसा डूबा

2020 लीप ईयर: यह कोविड का पहला साल था I इस साल भारत समेत दुनियाभर में महीनो लॉकडाउन लगा रहा I इस वजह से इकोनॉमी गिरी और साथ में शेयर बाजार भी गिरा I 23 मार्च 2020 को सेंसेक्स ने लोअर सर्किट को छुआ और एक ही दिन में 12.71% गिर गया I लॉकडाउन के दौरान कई बार शेयर मार्केट क्रैश होने के वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी

2024 लीप ईयर: अब तक के पैटर्न को देखते हुए निवेशकों के मन में दर बना हुआ है I तमाम एक्सपर्ट मान रहे है की इस साल लोकसभा एक बड़ा घटनाक्रम है I मुख्यतौर पे इस चुनाव के नतीजे शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी Iऔर फ़िलहाल सभी लोग का सवाल है की क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला हैI 

 

शेयर मार्केट क्रैश या निवेश का बड़ा मौका ? 

जब जब शेयर मार्केट क्रैश होता है तो अपने साथ में निवेश का भी एक बड़ा सुनेहरा अवसर लता है तो मौका देख के निवेश करते रहिये I

REPUBLIC DAY 26

BUDGET 2024

 

 

क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है

क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है

क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है

क्या 2024 मे शेयर मार्केट क्रैश होने वाला है

 

Exit mobile version