REPUBLIC DAY 26 JANUARY 2024,WISHES: इस सन्देश के जरिये लोगो को दे शुभकामनाये।
26 जनवरी को हम भारत के लोग 75वा गणतंत्र दिवस मना रहे है आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को भारत में संबिधान लागु हुआ था जिसको हम भारत के लोग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मानते है26 जनवरी भारतीय इतिहास में सबसे खास दिन मना जाता है कयूकि हमें आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिली लेकिन हम अपना सम्भिधान 26 जनवरी 1950 को मानते है इसी दिन भारत पूरी तरह से गणतंत्र बन गया था 26 जनवरी को हम रास्ट्रीय पर्व के रूप में बहुत ही धूम धाम से मानते है।
इस साल का गणतंत्र दिवस इन वजह से खास होने वाला है।
हर साल के तरह इस साल भी कर्तब्य पथ पर परेड देखने को मिलेगा कयूकि इस साल पुरे देश से 100 महिलाये परेड के लिए चुनी गयी है जो परेड की शुरुआत करेंगी।
इस साल के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि ।
इस साल के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन होंगे और साथ में 13000 से अधिक मेहमानो को निमत्रण भेजा जा चूका है ।
अगर आप भी अपने दोस्त रिस्तेदार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामना भेजना चाहते है तो ये बेहद खास सन्देश भेज सकते है।
1.जमाने भर में मिलते है आशिक कई ;
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ;
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे है कई ;
मगर तिरंगा से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।
HAPPY REPUBLIC DAY !
2.कुछ नशा तिरंगे की आन का है ,
कुछ नशा मातृभूमि की शान की है ,
हम लहरायेंगे हर जगह तिरंगा ,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।
HAPPY REPUBLIC DAY!
3.अनेकता में एकता ही हमारी शान है ;
इसीलिए मेरा भारत महान है ;
HAPPY REPUBLIC DAY ।
4.आओ झुक के सलाम करे उनको ,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो इंसान ,
जिसका लहू देश के काम आता है ।
HAPPY REPUBLIC DAY ।
5.बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आज़ाद हुआ,
आज सलाम करे उन वीरो को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ।
गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाये
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये।
6.सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है;
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है।
वक़्त आने पर बता देंगे तुझे ऐ आसमां,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है।
हैप्पी रिपब्लिक डे।
7.हर तूफान को मोड़ दे ,
जो हिंदुस्तान से टकराये ।
चाहे तेरा सीना हो जाये छलनी ,
पर तिरंगा ऊंचा ही लहराए ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक सुभकामनाये !
8.पानी न हो तो नदिया किस काम की,
आंसू न हो तो आँखे किस काम की ।
दिल न हो तो जान किस काम की,
अगर हम वतन के काम न आये,
तो जिंदगी किस काम की ।
गणतंत्र दिवस ढेर सारी शुभकामनाये।
ऐ शुभ दिन है हम सबका लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरो ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये ।
9.वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाये,
दिल एक है जान है हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है यह शान है हमारी ।
हैप्पी रिपब्लिक डे।
10.सीने में जनून आखो में देशभक्ति की चमक रखता हु,
दुश्मन की साँस थम जाये आवाज में ओ धमक रखता हु,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
REPUBLIC DAY 26 जनवरी को कौन और कहा फहराता है तिरंगा यहाँ से जाने:
REPUBLIC DAY के दिन भारत के प्रथम नागरिक के रूप में माननीय देश के वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू जी राजपथ पर ध्वजा रोहण करेंगी ।
REPUBLIC DAY के दिन बजने वाला सबसे जयादा गाना से सुने म्यूजिक
OTHER RELATED POST
इतनी सी बात इन हवाओं को बताएं रखना रोशनी होगी बस चिराग को जलाए रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत सबने ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाए रखना
26 जनवरी अमर रहे जय हिंद
Very usefull article 👌