Hindustan Darpanlive

Top Best Oppo F25 Pro 5G Coming Soon

Oppo F25 Pro 5G :- प्राइस क्या होने वाला है, लांच डेट, फीचर्स यहां जाने

इंडियन मार्किट में लांच होने वाला स्मार्टफोन Oppo F25 Pro 5G  काफी सुर्खिया बटोर रहा है l आपको बता दें की Oppo के तरफ से इसकी लांच डेट का खुलासा कर दिया गया है और साथ में इसके फीचर्स का भी l तो चलिए देखते है क्या रहती है इसकी लांच प्राइज और इसके फीचर्स l

LAUNCH DATE 29 FERUARY

 

Oppo F25 Pro 5G के बारे में 

Oppo India 29 फरवरी 2024 को अपना F25 Pro 5G लांच करेगा l F सीरीज अपने शानदार डिज़ाइन और स्टर्लिंग कैमरा सेटअप के लिए प्रशिद्ध है, और ये नया स्मार्टफोन भी काफी अलग है l यह एक अल्ट्रा-स्लिम 7.54 मिमी प्रोफाइल को सपोर्ट करता है जिसमे आपको एक बेहद ही शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा l

और यह फ़ोन लावा रेड में आता है, जो की इसके ओप्पो ग्लो फिनिश के कारण बरगंडी रंग से गहरे सूर्याष्त टोन में बदल जयेगा l इसमे 64 MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम 25 हजार रूपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन बाजार मे एक नया उच्च मानक स्थापित करने के लिए, इसके फ्रंट और रियर दोनों कैमरा मे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का बेहद शानदार फीचर्स दिया गया है l 

Design and Performance 

आकषर्क Oppo F25 Pro 5G वजन सिर्फ 177 ग्राम है l इसका 6.7 इंच का बॉर्डरलेस 120hz का AMOLED डिस्प्ले मजबूती, खरोच, और अच्छे फील के लिए डबल लेयर पांडा गिलास से बने गया है

93.4% स्क्रीन- टू-बॉडी अनुपात के साथ यह हेंडसेट अपने डिस्प्ले के चारो ओर सुपर संकीर्द बेजल का दवा करता है, और साथ के तेज विवरण के साथ एक शानदार देखने का अनुभव प्रदान करता है, चाहे वह गेमिंग, स्ट्रीमिंग, या रोजमर्रा के उपयोग के लिए हो l 

इसकी लावा रेड बॉडी PC-GF से बानी है यह एक पोलीकॉर्बोनेट रेसिगं जिसे शुद्धिकरण सामग्री के रूप में गिलास फाइबर के साथ मिलाया जाता है l बेहद खूबसूरत लुक और गोलाकार कोनो के साथ सपाट किनारो और हाथ में शानदार अनुभव के लिए एक चिकनी पॉलीश वाली पीठ का संयोजन है इसके सनशाइन रिंग कैमरा पैनल डिज़ाइन इसके ट्रिपल रियर कमेरो के स्टर्लिंग सेट की ओर ध्यान खींचता है l

Sleek Design 

इसके अलावा Oppo F25 Pro IP65 रेटिंग वाला सबसे पतला 5g स्मार्टफोन है, जिसका अर्थ है की यह फ़ोन वाटर रेजिस्टेंस के साथ है, और ये सभी दिशाओं से पानी के जेट का सामना कर सकता है l इसलिए चाहे इसे पूल के किनारे इस्तेमाल किया जाये या बारिश में भींगना पड़े Oppo F25 Pro 5G को सहनशक्ति के लिए बनाया गया है

Triple Rear Camera with 4k Front and Back

ओप्पो F25 Pro 5G के अल्ट्रा क्लियर ट्रिपल कैमरा सेटअप में एकदम शानदार वीडियो और फोटो के लिए सोनी का IMX355 सेंसर लगाया गया है l  और साथ में एक अल्ट्रा वाइड फोटो लेने के  लिए 8MP 112- डिग्री अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल किया गया है l और इस फ़ोन में ग्रुप फोटो के लिए 16 मिमि फोकल लम्बाई वाला कैमरा उसे किया गया है, 2MP माइक्रो कैमरा जो 4cm दूर से छोटी-से-छोटी चीजों को कैप्चर करने में मदद करता है l

Oppo F25 Pro 5G में आपको 32 mp का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा जो सोनी के IMX355 सेंसर के साथ आएगा l और साथ में आपको पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसकी क्वालिटी बेहद ही शानदार होगी l पंच होल डिस्प्ले को बेहद ही अच्छा डिस्प्ले मन जाता है

Oppo F25 Pro 5G में आपको फ्रंट और रियर दोनों कैमरा में 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की सुबिधा दिया गया है l यह कैमरा 4k में वीडियो रिकॉर्ड करता है जो सिनेमा, सोशल मीडिया और एडिटिंग के लिए बेस्ट माना जाता है जिसकी क्वालिटी आपको फुल HD में देखने को मिलेगा

AI And Photography

Oppo F25 Pro 5G में आपको AI देखने को मिलेगा जो कैमरा और लिए गए फोटो में देखने को मिलेगा l AI का इस्तेमाल आजकल हर कंपनी कर रही है l 

AI के इस्तेमाल से लिए गए फोटो को और बेहतर बनाया जा सकता है

 

other related post click here

other post click here

Top Best Upcoming Bollywood Movies 2024

 

Exit mobile version