CSK Vs SRH : FULL MATCH UPDATE IPL 2024
जैसा की आपको पता है IPL का सीजन सुरु हो गया है, और इस साल एक से एक मैच देखने को मिल रहा है, हर मैच रोमांचक हो रहा है । रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड टूट रहा है । और हैदराबाद ने तो आल टाइम हाई बना दिया है । पिछले मैच में हैदराबाद ने IPL हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला टीम बन गया है । हैदराबाद ने रिकॉर्ड 277 रन बनाया मुंबई के खिलाफ । हालाँकि CSK भी काफी अच्छे फॉर्म में दिख रही है , पिछले मैच चेन्नई हार के आ रही है तो यह मैच चेन्नसई के लिए इम्पोर्टेन्ट होने वाला है ।
CSK Vs SRH : चेन्नई का हालिया फार्म
चेन्नई सुपर किंग का हालिया फार्म बहुत ही अच्छा चल रहा है । चेन्नई पिछले 3 मैच में 2 जीते और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा । हालाँकि इसके बावजूद भी चेन्नई बहुत ही अच्छे फॉर्म में दिख रही है ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई इस बार 6th टाइटल के तरफ बढ़ रही है । देखना यह होगा की क्या चेन्नई इस बार अपना 6th टाइटल उठती है या RCB अपनी पहली ।
CSK Vs SRH : आपमें सामने
CSK Vs SRH अब तक 19 मैच खेले गए है, जिसमे चेन्नई का पलड़ा भरी है चेन्नई ने 19 मैच में से 14 मैच जीते है और हैदराबाद ने सिर्फ 5 तो यहाँ देखा जाये तो चेन्नई पूरी तरह से हैदराबाद पे भरी पद रही है , मगर हाल ही में हैदराबाद ने IPL हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन 277 रन बनया है, और हैदराबाद काफी अच्छे फॉर्म में दिख रही है । आकड़ो में तो चेन्नई भरी दिख रही है अब देखना यह होगा की असल में कौंन किस पे भरी पद रहा है ।
CSK Vs SRH : किसके जितने की उम्मीद
चेन्नई और हैदराबाद के मैच में देखा जाये तो चेन्नई का पलड़ा भरी नजर आ रहा है, मगर पैट कम्मिंस की कप्तानी में और क्लासेन के जोरदार फॉर्म में होने के बाद यह कहना बहुत ही मुश्किल है की कौन सी टीम जितने वाली है । हालाँकि ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई भी बहुत ही अच्छे फॉर्म में दिख रही है ।
CSK Vs SRH : मैच कहां देखे
चेन्नई और हैदराबाद का मैच आपको जिओ सिनेमा के वेबसाइट और जिओ सिनेमा के एप्प पर देखने को मिले । IPL का पूरा मैच आपको सिर्फ जिओ सिनेमा पर और उसके वेबसाइट पर ही देखने को मिलेगा : CSK Vs SRH मैच यहां देखे
CSK Vs SRH : टॉस का समय
चेन्नई और हैदराबाद का मैच जिओ सिनेमा पर देखने को मिलेगा जिसका टॉस साम 7 बजे होगा । और मैच साम 7:30 से चालू होगा
मैच हैदराबाद में खेला जयेगा
यह भी पढ़े
चेन्नई Vs हैदराबाद फुल मैच comparison यहां देखे