CSK Vs DC : Full Match Update IPL 2024

CSK Vs DC : Full Match Update IPL 2024

CSK Vs DC Full Match Update IPL 2024

CSK Vs DC

 

जैसा की आप लोगो को मालूम है की  IPL  का सीजन चालू  हो गया है और सभी टीम बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है । हर मैच में हमको कुछ रोमांचक देखने को मिल रहा है । रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड टूट रहे है अभी पिछली ही मैच में जो मुंबई और हैदराबाद के बिच था, हैदराबाद ने IPL हिस्ट्री में  सबसे ज्यादा रन बनाने वाला टीम बन गया है, जो की इस से पहले RCB के पास था । हैदराबाद ने 277 रन बना डाला पहली पारी में ।

और इसी बिच हम सब की फेवरेट टीम CSK लगातार 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर मौजूद है । ऋतुराज की कप्तानी और महेंद्र सिंह धोनी के देख रेख में टीम बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रही है । CSK ने पहले मैच में RCB को हराया और दूसरे मैच में GT को हरा कर 4 अंक के साथ टेबल पर न.1  पर है । और आज CSK Vs DC का मैच है। वही दूसरी तरफ ऋषभ पंथ के कप्तानी में  दिल्ली 2 मैच खेली है और दिल्ली को दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

पिछले मैच में CSK का परफॉरमेंस

CSK ने अभी तक 2  मैच खेली है जिसमे पहला मैच RCB के साथ था । रकब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया । पहले बैटिंग करते हुए RCB ने 173 रन बनाया 6 विकेट के नुक्सान पर । RCB के जवाब में CSK ने 18.4 ओवर में ही राक्ष्य का पीछा करते हुए 176 रन बनाकर RCB को 6 विकेट से हराकर कर अपनी और IPL की पहली मैच में जित दर्ज किया ।  CSK Vs RCB पहले मैच का व्यू

 

वहीं CSK ने अपना दूसरा मैच गुजरात के साथ खेला जिसमे गुजरात ने टॉस जीतकर CSK को बैटिंग करने का न्यौता दिया । CSK ने बैटिंग करते हुए पहली पारी में 206 रन बना दिया । इसके जवाब में गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 143 रन ही बना पायी । और CSK ने अपना दूसरा मैच 63 रन के बड़े अंतर से जित लिया । दूसरे मैच में समीर रिजवी बैटिंग करते हुए

 

पिछले मैच में DC का परफॉरमेंस

दिल्ली ने 2 मैच खेली है और पिछले दोनों ही मैच में DC का परफॉर्माने कुछ खास नहीं रहा । जिसके वजह से दिल्ली को पिछली दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा । दिल्ली का पहला मैच पंजाब के साथ था, जिसमे दिल्ली पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना पायी, जिसके जवाब में पंजाब ने 19.2 ओवर में 177 रन बना कर जित दर्ज हासिल किया

 

वहीं दिल्ली का दूसरा मैच राजस्थान के साथ था जिसमे राजस्थान पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 185 रन बनया, वहीं इसके जवाब में दिल्ली भी 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना पायी और राजस्थान ये मैच 12 रन से जित लिया । इसी के साथ दिल्ली का यह लगातार दूसरी हार थी।

 

CSK Vs DC

आज दोनों ही टीम का तीसरा मैच है, एक टीम अपनी दोनों ही मैच जित कर आ रही है और वहीं दूसरी टीम अपनी दोनों ही मैच हार कर आ रही है । देखा जाये तो यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है । एक तरफ CSK ऋतुराज की कप्तानी में उतरेगी वहीं दूसरी तरफ DC ऋषभ पंथ के कप्तानी में उतरेगी आपको बता दे की ऋषभ पंथ 1 साल से मैच से बहार थे क्युकी पिछले हाल उनका कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमे वहीं काफी चोटिल हो गए । तो देख्नना ये होगा की क्या ऋतुराज अपनी टीम को लगातार तीसरी जित दिलएंगे या ऋषभ पंथ अपनी टीम को उसकी पहली जित ।

CSK Vs DC मैच कहा देखे

आज का यह मैच दिल्ली में खेला जयेगा जिसको आप JIO CINEMA के APP या उसके साइट से देख सकते है

JIO CINEMA CSK Vs DC यहां देखे

CSK Vs DC  direct link click here

CSK Vs DC

CSK Vs DC

jio cinema

other related post click here

IPL 2024 CSK Vs RCB Best Rivalry

 

One thought on “CSK Vs DC : Full Match Update IPL 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *