Big Update On UP Scholarship 2023-24 : बचे हुए छात्रों का पैसा कब आएगा जाने यहां
जैसा की आप लोगो को मालूम है स्कॉलरशिप का आना एक छात्र के लिए कितना जरुरी है । क्युकी बहुत सारे छात्र स्कॉलरशिप के ही भरोसे पढाई करते है । बहुत सारे ऐसे पेरेंट्स होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होती है और वे अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देने में असमर्थ होते है, उन बच्चो के लिए स्कॉलरशिप कितना जरुरी होता है यह उन पेरेंट्स या उन बच्चो के अलावा और कोई नहीं बता सकता । हालाँकि सरकार भी हर साल ऐसे बच्चो को स्कॉलरशिप देने के लिए पूरी कोशिस करती है मगर हर साल बहुत सारे ऐसे बच्चे होते है जो छात्रबृति से वंचित रह जाते है ।
ऐसे छात्रों को क्या करना चाहिए, बहुत ही अच्छे से हमने इस आर्टिकल में समझने की कोशिस की है, और साथ में ये भी बतया गया है की जिन बच्चो को अभी तक छात्रबृति नहीं मिली है वे छात्र कहा पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और Big Update On UP Scholarship 2023-24 क्या है निचे पढ़े ।
Big Update On UP Scholarship 2023-24 : पैसा आने का अंतिम दिन क्या है
यूपी स्कॉलरशिप सत्र 2023-24 का पैसा आने का अंतिम दिन 31 मार्च 2024 था । क्युकी 31 मार्च के बाद बितीय वर्ष समाप्त हो जाता है और इसके साथ ही इस वर्ष राज्यसभा का चुनाव भी होना है, जिसके वजह से देश में आचार संहिता भी लागु हो गया है । इस साल देखा जाये तो हर साल के मुताबित बहुत ही कम बच्चो को छात्रबृति का लाभ मिला है । छात्र स्कॉलरशिप ना मिलने के वजह से काफी परेशान है और लगातार यह मांग उठ रही है की सभी बचे हुए छात्रों को छात्रबृति दी जाये । General, OBC , और Minorty के बहुत सारे ऐसे छात्र अभी बचे हुए है जिनको छात्रबृति नहीं दिया गया ।
Big Update On UP Scholarship 2023-24 निचे पढ़े
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी का क्या है कहना
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी असीम अरुण जी का कहना है की ” जिस प्रकार अनुसूचित जाती व जनजाति के छात्रों की छात्रवृति में आ रही समस्याओ को हल किया गया है, उसी प्रकार अन्य छात्रों की समस्या का समाधान निकाला जा रहा है “
आचार संहिता समाप्त होने के बाद एक्शन लेकर कार्यवाही की जाएगी ।
असीम अरुण द्वारा किया गया ट्वीट
X ( Twitter ) पर यह ट्वीट देखने के लिए क्लिक करे https://x.com/asim_arun/status/1775151478912790692?s=48
Big Update On UP Scholarship 2023-24 निचे पढ़े
यूपी स्कॉलरशिप 2023 कब तक आएगी ?
यूपी स्कॉलरशिप सत्र 2023-24 की पहली क़िस्त मार्च के पहले सप्ताह से सुरु हो गया था। मार्च के अंतिम तक सभी केटेगरी के बच्चो का पैसा आ जाना था । मार्च के बाद किसी भी केटेगरी का पैसा नहीं आना था सिवाय SC , ST के बच्चो का क्युकी SC , ST के बच्चो का पैसा 2 चरण मे आता है । SC , ST के बच्चो को राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा भी पैसा दिया जाता है इसलिए SC , ST के बच्चो का पैसा 2 चरण मे आता है । बाकी बचे हुए General , OBC , Minoraty वाले बच्चो का छात्रवृति आने की अंतिम तिथि 31 मार्च था और वह बीत गया है, उसके बाद भी पैसा नहीं आया है।
Big Update On UP Scholarship 2023-24
जिन छात्रों का Pending दिखा रहा वह क्या करे
जीन भी बच्चो का फॉर्म अभी भी पेंडिंग दिखा रहा वे बच्चे क्या करे । तो आप लोगो को बता दे की समाज कल्याण द्वारा सभी फॉर्म को वेरिफ़िएड करने की अंतिम दिन मार्च का महीना था । और अभी मार्च का महीना भी खत्म हो गया है तो ऐसे मे सभी छात्र बहुत ही परेशान है की क्या उनका फॉर्म मार्च के बाद भी समाज कल्याण द्वारा verified होगा तो आप लोगो के लिए बहुत ही बड़ी खुसखबरी है जिन भी छात्र का फॉर्म अभी भी पेंडिंग शो हो रहा है उनका फॉर्म मार्च के बाद भी वेरिफ़िएड होगा । क्युकी असीम अरुण का कहना है की आचार संहिता के बाद छात्रवृति से जुडी समस्याओं का समाधान किया जयेगा।
Big Update On UP Scholarship 2023-24 निचे पढ़े
बचे हुए छात्रों का पैसा कब तक आएगा
आपको बता दे की जिन भी छात्रों की छात्रवृति अभी तक नहीं आया है उन सभी छात्रों की छात्रवृति अप्रैल के आखिरी तक आने की संभावना है । जिनका भी फॉर्म वेरिफ़िएड है वे छात्र ज्यादा परेशान ना हो उनका छात्रवृति आने का उम्मीद ज्यादा है, और जिन भी छात्रों का फॉर्म अभी पेंडिंग है वे छात्र अभी अपने फॉर्म का वेरिफ़िएड होने का इंतजार करे । वेरिफ़िएड होने के बाद उनकी भी छात्रवृति उनके खाते में भेज दी जयेगी।
Big Update On UP Scholarship 2023-24 check Status Below
other post click here
निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप अपना छात्रवृति Status देख सकते है
UID Aadhar Linking Status With Bank | |
Pre Matric (9th,10th) Scholarship Status ( FRESH | |
Pre Matric (9th,10th) Scholarship Status ( RENEWAL ) | |
Post Matric (11th, 12th) Scholarship Status ( FRESH ) | |
Post Matric (11th, 12th) Scholarship Status ( RENEWAL ) | |
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status ( FRESH ) | |
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status ( RENEWAL ) | |
Scholarship Status on PFMS (For All) | |
Track Payment By DBT | |
Check Status on UMANG App PFMS | |
UP Scholarship Complaint ( जनसुनवाई Portal) | |
Dwo Welfare Number | |
UP Scholarship Complaint ( UP CM Helpline) | Call "1076" |
UP Scholarship Complaint Status | |
Download UMANG App to Check Status | |